ओबरा पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ओबरा पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।

ओबरा सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 श्री यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/23 धारा- 363,370 भादवि व व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ओबरा के द्वारा गठित टीम के द्वारा गयी । उक्त के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि दिनाकं 15.03.23 को वादी मुकदमा रामधनी उपस्थित थाना आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दाखिल किये जिसमे अंकित किया गया था कि सोनू नाम का एक लड़का वादी की पुत्री व उसके अन्य मित्रो की दो पुत्रियो को ओबरा से ले जाकर छपरा बिहार मे बेचा है । इस सूचना पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 54/23 धारा 363,366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । तथा विवेचना की जा रही थी । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा 370 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा नामजद अभियुक्त शहादत उर्फ सोनू पुत्र स्व0 मो0 लतीफ, निवासी गिरिया, थाना रामपुर बरकोनिया,जनपद सोनभद्र की तलाश की जा रही थी कि आज दिनाकं 14.04.23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त सोनू उपरोक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह यहाँ से लडकियो को लेकर छपरा बिहार मे ह्रदयराम को बेचता था तथा ह्रदय राम से बदले मे पैसा व कट्टा तथा कारतूस प्राप्त करता था । तथा यह भी बताया कि आज ह्रदयराम मुझसे लड़किया लेने आया था तथा कट्टा व कारतूस भी दिया है जो इस समय ओबरा मे ही है । अभियुक्त सोनू के बताये गये हुलिया के अनुसार पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त ह्रदयराम पुत्र स्व0 लोटनराम, निवासी अरियाँम, थाना मांझी, जनपद छपरा बिहार को बग्घानाला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 1 अदद कट्टा 315 बोर व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 89/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 90/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Related posts

Leave a Comment