पीआरपी 112 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचाई हिरण की जान

पीआरपी 112 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचाई हिरण की जान

बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव रहावती में बुधवार की सुबह एक हिरण जंगल से रास्ता भटक कर गांव की ओर आ गया। हिरण को देखकर कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया सूचना मिलने पर 112 पीआरवी मौके पर पहुंची और हिरण की जान बचाई। पीआरवी 112 ने कुत्तों द्वारा हिरण को नोचने की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हिरण का उपचार करा कर उसकी जान बचाई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों की सराहना की। बता दें कि बुधवार सुबह बहसूमा थाने की 112 पीआरवी पर तैनात पुलिस को गांव रहावती से कालर नंदकिशोर ने सूचना दी किए घायल हिरण को गांव के बाहर कुछ कुत्ते नोच रहे हैं। उस समय बहसूमा पीआरवी हरियाली पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई थी पीआरवी पर तैनात इंचार्ज नरेंद्र कुमार व चालक सचिन कुमार तुरंत गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और हिरन की जान बचाई। फिर पीआरवी 112 ने घायल हिरण को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। हिरण की जान बचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया। डायल 112 के चालक सचिन कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि गांव रहावती में हिरण को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेरकर उस पर हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार और चालक सचिन कुमार ने हिरण को आवारा कुत्तों के झुंड से बचाया और उपचार कराकर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। पीआरवी 112 पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने सराहना की।

Related posts

Leave a Comment