बलसिंहपुर

बलसिंहपुर
में गरीब महिला कि जमीन पर दबंग लोग कर रहे कब्जा प्रशासन भी नहीं कर रहा गरीब की मदद

महिला के साथ गांव के लोगो ने भरी हुंकार बताया योगी बाबा के पास जायेंगे नहीं तो न्याय दो

बहराइच तहसील मोतीपुर मिहिपुरवा थाना मोतीपुर ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत बलसिंह पुर में एक गरीब महिला लगातार अधिकारियों कि चौखट कि कर रही परिक्रमा लेकिन अधिकारी कहा सुनेगे गरीब महिला कि क्योंकि महिला के साथ प्रधान समेत गांव के काफी संख्या में महिला साथ दिखी और जमकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सक टू पर जमकर आरोप लगाया कि गरीब महिला का आवास नहीं बनने दे रहे हैं और गरीब महिला कि मड़ाईया जुग्गी झोपड़ी बनी है उस पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं क्योंकि गरीब का साथ प्रशासन नहीं दे रहा है गरीब महिला के साथ गांव के लोगो ने भी पुलिस विभाग, तहसील प्रशासन और लेखपाल पर जबरन कब्जा करवा देने का आरोप लगाया बताया की मेरी पुलिस व तहसील प्रशासन लेखपाल भी नहीं सुनता है क्योंकि मेरे पास न पैसे है न पावर जिसपर अधिकारी भी तानाशाही का भी आरोप लगाया वही महिला 10 साल से इसी जमीन पर जिंदगी काट रही है वहीं तानाशाह उसकी जमीन पर कब्जा करवाना चाहते है क्योंकि उनके पास पैसे और सपोर्ट है इसी पर एक कहावत है कि जब सैया है दीवान तो डर काहे का क्योंकि यह बात बिल्कुल सही की अधिकारी गरीब का साथ नहीं दे रहे हैं वहीं गांव कि महिलाओं के साथ बताया की हम सभी जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी बहराइच से मिलेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे वहीं योगी सरकार लगातार गरीब के मदद के लिए लगातार मदद करती है वहीं कुछ ऐसे अधिकारी गरीब महिला के साथ अन्याय कर रहे हैं और महिला खून के आंसू रो रही है उसका एक लड़का विकलांग भी है और काफी गरीब परिवार है महिला ने योगी बाबा से रोते हुए न्याय कि गुहार लगाई बताया बाबा कि मेरी पुकार सुनो नहीं तो अधिकारी मुझे रोड़ पर कर देगे

Related posts

Leave a Comment