समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सुनी समस्याएं

समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सुनी समस्याएं

छोटे-छोटे मामलों का थाना में ही कराएं निपटारा। एसएसपी रोहित सजवाण

बहसूमा। शनिवार को समाधान दिवस में बहसूमा थाने पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में छोटे-छोटे मामलों में लापरवाही न बरतें और उनका समाधान करें। उन्होंने थाना प्रभारी से जमीनी विवाद एवं थाने में हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव-गांव जाकर वोटर लिस्ट में हिस्ट्रीशीटरो के नाम देखें और उनके बारे में जानकारी ले। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लापता हिस्ट्रीशीटरो की तस्दीक कर वोटर लिस्ट में भी नाम देखने के निर्देश दिये। उसके बाद कार्यालय में जाकर हिस्ट्रीशीटरो के चस्पा नाम देखें और थाने मे रखें रजिस्टरो के रखरखाव के बारे में भी जानकारी ली। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जनता की समस्याएं सुनी। समस्या सुनते हुए थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा एवं हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार से थाने में रखें अपराधियों के रजिस्टर एवं शांतिभंग के रजिस्टरो को मंगाकर देखा। उन्होंने क्षेत्र में लापता हिस्ट्रीशीटर की जानकारी ली। क्षेत्र में जमीनी विवाद को गंभीरता से निपटाये। छोटे-छोटे मामलों में लापरवाही न बरतें। ऐसे मामलों में बड़ा मामला बन जाता है। उसके बाद थाना परिसर में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क के प्रांगण में जाकर महिला कांस्टेबलों से जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं छेड़छाड़ की घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली। अचानक समाधान दिवस में बहसूमा थाना पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरियादियों से बातचीत की। एसएसपी रोहित सजवाण के सामने कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। एसएसपी ने थाना प्रभारी से कहा कि पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर असामाजिक तत्वों, अपराधियों, गुंडों एवं बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, विरूपण कारवाई करें। आबकारी एक्ट के तहत शराब की जब्ती की जांए। वाहनों की सघन चेकिंग कराई जाएं। एसएसपी ने थाना प्रभारी से नगर निकाय चुनाव के बारे में पूछा उन्होंने उम्मीदवारों के बारे में जानकारी ली।और उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र विकसित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री वितरित न होने दें।और यदि इसके स्टोक के बारे में पता चले तो वहां तत्काल जप्ती की कार्यवाही करें।इस मौके पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा, लेखपाल प्रवीण कुमार, लेखपाल महेश कुमार लेखपाल सुनील वत्स, लेखपाल जगन्नाथ, निशांत कुमार, उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह, अवधेश कुमार, लक्ष्मी सिंह, गोपाल वर्मा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह, लाखन सिंह, राजीव मलिक आदि लोग शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment