आशुतोष पाठक ने कहा विज्ञान जागरूकता मेले से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित होगी
नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी में प्रारंभ हुआ दो दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला
एन.सी.एस.टी, सी.डी.एस.टी. भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से नूर पब्लिक इंटर कॉलेज गैसड़ी बलरामपुर में विज्ञान जागरूकता मेले का प्रारंभ दिनांक 7/4 /2023 दिन शुक्रवार को मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन और अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं माता-पिता की आरती के द्वारा प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में शुभारंभ डॉ जे.पी.तिवारी पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान के द्वारा किया गया इस मेले में नूर पब्लिक गैसड़ी, न्यू स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज, मार्कंडेय सिंह इंटर कॉलेज,आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया/ जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का निरीक्षण डॉ जे.पी.तिवारी, श्री खुर्शीद एहसान के द्वारा किया गया/ इस कार्यक्रम में श्री हमीदुल्लाह प्रधानाचार्य, श्री सुनील कुमार, श्री ओमकार, श्री जगत राम ,श्री कृष्ण गोपाल, श्री सोनू साहू, श्री अरसद इस्माल, मोहम्मद मुकीम, नीरज प्रकाश, श्री विकास, मो.असगर,शाशिद आलम, मीनाक्षी, जीनत, पूजा, जकिया, श्री संतोष पांडे, श्री सुभाष कसौधन, व इस कार्यक्रम के आयोजक इन्नोवेटर आशुतोष पाठक व छात्र – छात्राओं के माता-पिता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का समापन दिनांक 8/04 /2023 दिन शनिवार को किया जाएगा । सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टाल लगाए गए थे।विजयी प्रतिभागियो को कल विज्ञान तथा प्रोधोगिकी विभाग भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा।