आज दिनांक 7-4 -2023 दिन शुक्रवार
को आशाश्र्य फाउंडेशन के तत्वाधान में लेडी लेपर्ड की टीम द्वारा प्रवीण श्रीवास्तव का जन्मदिन सेवा बस्ती के बच्चों के साथ खाने-पीने चीजों के वितरण के साथ पेंसिल बॉक्स कॉपी और उपहार देकर जानकीपुरम विस्तार में मनाया गया l लेडी लेपर्ड की अध्यक्ष एवं फाउंडर वर्षा दीक्षित ने
सेवा बस्ती के बच्चों के साथ ईश्वर की प्रार्थना के साथ थोड़ा मस्ती डांस और संस्कृत के श्लोक के साथ समय व्यतीत किया और उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों का निर्माण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैl वर्षा दीक्षित समय-समय पर गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा सड़क में रहने वाले घायल पशुओं , पक्षियों की सेवा एवं इलाज एवं प्रकृति संरक्षण के लिए कार्य करती आ रही हैंl आशाश्र्य फाउंडेशन एवं लेडी लेपर्ड संस्था संयुक्त रूप से समाज के लिए विद्युत क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं
Special thanks praveen shrivastava,
Asha Mishra
president & founder
Ashashrya foundation
~Varsha Dixit
president & founder
“Lady leopard”