*आधार कार्ड अपडेटिंग मे संचालक ले रहा था अधिक पैसे,तहसीलदार मौके पर जाकर की जांच*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी में महिला बाल विकास कार्यालय के पास आधार अपडेटिंन का कार्य संचालक और वहा पर काम कर रहे सुधीर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था जहां आधार अपडेटिंन में निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर हितग्राहियों ने तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार के पास शिकायत की थी।हलाकि इस तरह कई माह से संचालक कर रहा था,अब शिकायत होने पर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार कुसमी रोहित सिहं परिवार स्वयं आधार अपडेटिगं के स्थल पर टीम के साथ जाकर विधिवत जांच की जिसमें पाया की आधार अपडेटिगं के कार्य में संचालक के द्वारा ₹50 की जगह 150 लिया जा रहा था जहां पर तहसीलदार कुसमी ने संचालक को डाट फटकार लगाते हुए संबंधित व्यक्तियों अधिक ली गई राशि को वापस करा दिया गया वहीं चेतावनी दी गई है कि यदि अधिक पैसे लेने की शिकायत दोबारा मिली तो आपके ऊपर नियम के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि आधार अपडेटिंग का कार्य कुसमी में एकाद जगह ही किया जाता है लाडली बहना योजना का कार्य प्रभावित न हो इसलिए तहसीलदार कुसमी ने समझाइश देकर संबंधित संचालक को छोड़ दिया है लेकिन क्षेत्र में अधिक तरह से शिकायत तहसीलदार कुसमी रोहित सिंह परिहार को यदि मिलती है तो संचालको के खिलाफ बड़ी कार्यवाही भी हो सकती है। इसलिए निर्धारित दर से अधिक संचालक लोगों से पैसे ना लें नहीं तो तहसीलदार कार्यवाही करेंगे ऐसा मीडिया से उन्होने कहा भी है।