#लखीमपुर
एडीजी लखनऊ ज़ोन पूर्व एसपी लखीमपुर खीरी रहे पीयूष मोर्डिया ने प्रेस वार्ता की____ वार्ता के दौरान एसपी खीरी को निर्देशित किया टेंट हाउस, डीजे संचालकों, मैरिज हाल संचालकों, बैंड वालों की बैठक कर अवगत कराएं कि सड़क पर टेंट नही लगेगा,,, साउंड कार्यक्रम स्थल के बाहर न बजाए,,, 10 बजे रात के बाद साउण्ड न बजे।,,,सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें,,,अवैधानिक कार्य की दशा में सख्त कार्यवाई। मीडिया पुलिस का सामंजस्य जरूरी,,,जोन में दस जिले है लखनऊ के बाद लखीमपुर खीरी की बड़ी मार्केट,,पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण,,अतिक्रमण हटाया गया है।