हाथरस: न्यायालय गवाई देने जा रहे व्यक्ति को रास्ते में रोक कर फैसला करने का बनाया दबाव , दी धमकियाँ
आपको बता दें कि पूरा मामला हाथरस जक्शन क्षेत्र का है हाथरस न्यायालय जा रहे बाप बेटे को कुछ दबंग लोगों ने ठुलई के निकट रोककर डरा धमकाया कर और फैसला करने की धमकी दी
सलीम खान पुत्र मुंशी खान, आरिफ पुत्र सलीम खान निवासी नगला कांच थाना हसायन के निवासी हैं यह हाथरस कोर्ट जा रहे थे इनका पुराना मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है जिसमें गवाही देने जा रहे थे रास्ते में कुछ दबंग लोगों ने रोककर डर धमकाया और फैसला के लिए दबबा बनाया
रोड किनारे लोगों के विवाद को देखकर रागीर आ गये रागीर आते ही दबंग लोग भाग गए
उसके बाद पीड़ित न्यायालय गवाही देने पहुंचे
आज पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने तहरीर दी
आरिफ और सलीम खान की वाइट
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट