यू पी की बेटी ने महाराष्ट्र के पलटन में मारी बाजी
आइडियल स्पोर्ट्स डे पर यूपी की अविका ने प्रथम स्थान प्राप्त करके प्रदेश का नाम किया रोशन।
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
ज्ञात हो कि आइडियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ जूनियर सेक्शन ने आयोजित किया था खेल एवं नृत्य प्रतियोगिता जिसमें स्कूल के अलग-अलग क्लास के सैकड़ों बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें स्पोर्ट्स एवं डांसिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश इमिलिया गुरूदयाल गोण्डा की अविका श्रीवास्तव पुत्रीआलोक श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जहां एक ओर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं यू0पी0के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया इस संबंध में जब बेटी अविका से पत्रकारों ने पूछा तो उसने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपनी माता अंजली श्रीवास्तव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की डांस एवं खेल की शिक्षा मुझे अपनी माता से प्राप्त होता है खैर अविका के प्रथम स्थान पाते ही उनके परिजन व प्रदेश के लोग खुशियों से झूम उठे जिसे विशाल,सुभान्श,गरिमा, अनन्या,अनन्त,आस्था, अक्षर,आशी , अविनाश, गुन्जा श्रीवास्तव ,समेत सैकड़ों लोगों ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं ।