तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
सीएचसी से गंभीर हालत में गोण्डा रेफर
ब्यूरो रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गोंडा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना कर्नलगंज- गोण्डा हाइवे स्थित कादीपुर के पास उस वक्त हुई जब ग्राम पंचायत नारायनपुर मांझा निवासी भारत चौहान उम्र करीब 40 वर्ष बाइक से जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही एक पिकप की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां से चिकित्सक ने उन्हें इलाज हेतु गोंडा भेज दिया।