उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के खुटार ब्लाक के अंतर्गत आने बाली गौशाला सिमरा वीरान से है
जहां पर आज खुटार ब्लाक के गांव पिपरिया भगवंत के प्रधान लालाराम ने अपने गांव से नंदी व गायों को पकड़कर4 ट्राली में भरवाया ट्राली में गोवंश इस कदर भरा हुआ था कि एक के ऊपर दूसरा गोवंश लद जाने के कारण एक गाय और एक नंदी की मौत हो गई जब प्रधान लालाराम ट्रैक्टर ट्राली लेकर सिमरा वीरान गौशाला पहुंचे और नंदी गायों को उतारा जिसमें एक गाय और एक नंदी मरा पड़ा था जब गोपालक ने कहा इनको जेसीबी से गड्ढा खुदबा कर जमीन में गढ़वा दीजिएगा तो प्रधान जी ने अनसुना कर दिया और वहां से रफूचक्कर हो लिए
नंदी शाला में सभी नंदियों को ऐसे ही छोड़ दिया गया जिसमें गोपालक काफी परेशान दिखाई दे रहे थे कह रहे थे कि साहब अब हम चारा कैसे दें कहीं वह हमें मार देंगे तो क्या होगा
जब यह बात गोपालक ने सचिव आदर्श यादव से कहा तो उन्होंने भी अनसुना कर दिया और कहा एक शटर भी टूटा है कैसे हम रात भर रखवाली करेंगे इस पर भी सचिव साहब ने कोई जवाब नहीं दिया जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़