नौ हजार रुपये लेने के बाद भी पत्थर नसब ना करने की हुई शिकायत
तहसील कर्नलगंज में कार्यरत कानूनगो पर पीड़ित किसान ने लगाया आरोप
ब्यूरो रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत रेक्सड़िया निवासी नान्हू ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि गाटा संख्या 818 का उसने उपजिलाधिकारी के न्यायालय पर धारा 24 के तहत वाद प्रस्तुत किया था,जिसका निस्तारण भी हो गया। मामले में न्यायालय द्वारा पत्थर नसब कराए जाने का आदेश भी दिया गया। संबंधित राजस्व निरीक्षक ने पत्थर नसब कराने के लिए उससे नौ हजार रुपये लिये,लेकिन अभी तक पत्थर नसब की कार्रवाई नहीं की गयी है और रुपये भी वापस नहीं किये जा रहे हैं। पीड़ित ने पत्थर नसब की कार्यवाही कराते हुये उक्त आरआई से रुपये वापस दिलाने व उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में जब तहसीलदार से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था ।