बिजली के तारों में उठी चिंगारी से गन्ने की फसल जली
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव मोड़ कला के जंगल में बिजली के तारों में चिंगारी उठने से किसान की 3 बीघा गन्ने की फसल जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बता दें कि क्षेत्र के गांव मोड़ कला में किसान मदन पाल पुत्र हरपाल के खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। शनिवार की दोपहर बिजली लाइन में स्पार्किंग होने से उसकी चिंगारी किसान के गन्ने के खेतों में जा गिरी जिससे किसान की गन्ने की फसल में आग लग गई और उसकी 3 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने बताया की आग लगने से उसका एक लाख रूपए से अधिक का नुकसान हो गया है। किसान ने बताया कि यह बिजली की लाइन काफी दिनों से जर्जर हालत में हैं। जिसकी शिकायत कई बार आला अधिकारी से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ित ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है। मोड़ कला निवासी पीड़ित किसान मदन पाल ने बताया कि उसके खेत में ग्यारह हजार बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार खेत के ऊपर से गुजर रहे है। जो काफी जर्जर हालत में है। और खेत में भी बहुत नीचे से लाइन गुजर रही है। शनिवार दोपहर लाइन में चिंगारी उठने से गन्ने के खेत में आग लग गई। आग के चलते लगभग तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया वही सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई वही पीड़ित ने जली हुई गन्ने की फसल के मुआवजे की मांग की है।