हाथरस:-ग्राम टुकसान में मेले का आयोजन किया गया
जनपद हाथरस के गॉव टुकसान मै हर बार कि तरह इस बार भी जोरदार मेले का आयोजन किया गया
गॉव मै घूमते हुए आखाड़े का रथ यात्रा के साथ मेले मै समापन किया गया
यह मेला नव रात्रि के चेत्र आठे को लगता है जिसमे दूर दराज के काफ़ी झूले से लेकर दुकानदार आते है और मेले मै अपनी अपनी दुकाने सजाकर गॉव के लोगो के मन लुभाते है गॉव के आस पास के सभी ग्रामीण वासियों का मेला नहीं जैसे कि कोई त्यौहार हो सभी ग्रामवासी इस मेले को बड़े धूमधाम से मनाते हैं मेले में आकर अपने परिवार के साथ मेले का लुफ्त उठाते हैं
हाथरस से ब्यूरो चीफ अर्जुन सिंह