*3 साल से गायब युवक का पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी सुराग*
शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा के गांव सिंगापुर पनई का रहने वाला सुरजीत पुत्र सोनपाल उम्र 19 साल अपनी बाइक से पीलीभीत जिला के कोतवाली पूरनपुर के इकोथरनाथ पर प्रसाद चढ़ाने को अपनी बाइक से निकला था देर शाम जब सुरजीत घर पर नहीं आया तो हम लोगों ने इकोथरनाथ पर जाकर देखा तो बाइक खड़ी मिली पर मेरे बेटा नहीं मिला जिसका रंग श्यामला चेहरा गोल लंबाई 5 फिट 1 इंच हरि टीशर्ट हरा लोअर पैर में हवाई चप्पल पहने हुआ है जिसको काफी तलाशने के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका पता बताने वाले को 5000 का इनाम दिया जाएगा
रिपोर्ट सुरजन यादव