धूमधाम से मनाया गया श्री राम प्रक्ट्योत्सव
साक्षात अवतरित हुए भगवान श्री राम
गोंडा
गुरुवार को रानी बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में श्री राम जानकी मंदिर में धूमधाम से भगवान का प्रक्ट्योत्सव मनाया गया।नवरात्रि के अंतिम दिन गुरुवार को भगवान श्री राम का जन्म छोटे से बालक वेदांत अग्रवाल को श्री राम के रूप में बनाकर उनको पालन में लेकर महिला भक्तों ने खूब भगवान के समक्ष खूब नृत्य किया। कार्यक्रम में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया भजन की शुरुआत गोकुल चंद शर्मा ने गणेश वंदना से किया । परमानंद शर्मा ने गाया ” तुम हमारे थे प्रभु ज़ी तुम हमारे हो तुम हमारे ही रहोगे वो मेरे रघुवर .. श्रीराम जन्मोत्सव हम मिलकर मनाएंगे फूलों की लड़ियों से मंदिर को सजाये गे …. श्रीराम की कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तो श्री राम नाम मेरा हो रहा है…आदि कई भजनों की प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम में श्री राम दरबार की झांकी छोटे छोटे बच्चों द्वारा दिखाईं गई। भगवान को छप्पन भोग महिला भक्तों द्वारा अर्पित किया गया।और जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर रामायण के पात्रों पर आधारित बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर ग्रुप फर्स्ट में पविका मित्तल को प्रथम , नमन अग्रवाल को द्वितीय और वेदांत गोयल को तृतीय जूनियर ग्रुप सेकेंड में अविरल अग्रवाल को प्रथम राशी जैन को द्वितीय एवं राधया मित्तल को तृतीय और सीनियर ग्रुप में कर्तव्य सिंघल को प्रथम छवि सिंघल को द्वितीय और अनिका गर्ग को तृतीय पुरस्कार महिला मंडल द्वारा दिया गया। बुधवार को प्रात: 9.00 बजे से अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ हुआ जो गुरुवार को सुबह10 बजे हवन पूजन के साथ समाप्ति हुई। भगवान के जन्मोत्सव के बाद आरती हुई उसके बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान अनिल मित्तल, संजय अग्रवाल, श्याम केडिया, मुकेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, अशोक बंसल,सीमा अग्रवाल,पूनम मित्तल,बेनू मोदी,सरोज अग्रवाल,नीलम जैन, प्रीति अग्रवाल,शारदा गर्ग, गुंजन शाह, ज्योति मित्तल, अनामिका बंसल, कविता काबरा , लक्ष्मी अग्रवाल ,रेनू अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।