ब्रेकिंग।
अयोध्या।
कड़कती धूप में किसान यूनियन के पदाधिकारी रौजागांव चीनी मिल गेट पर अपनी मांगों को लेकर बैठे। खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी न तो पूछने आया न हाल खबर ली कि आखिर समस्या क्या है। यहां तक प्रशासन द्वारा अभी तक अन्नदाता किसानों के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं कराई गई। बावजूद भी अपनी मांगो को लेकर अडी है भाकियू।