Sunny Verma Haridwar
News 879 1204683
हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ी पर स्थित मां मनसा देवी पैदल मार्ग पर दोपहिया वाहन से सवारियां ढोने की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है। नवरात्र पर्व पर दोपहिया वाहन से मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने यह कदम उठाया है। ऐसे में अब हर कोई पैदल यात्रा कर मनसा देवी मंदिर कैम्पस तक आ जा सकेगा।बताया जा रहा है कुछ लोगों द्वारा पैसों का लालच देकर ,अपना रसूख दिखाकर,गेट पर लगा टाला खुलवाकर वाहन मंदिर परिसर तक ले जाये जा रहे है।बीती रात भी ऐसा ही नजारा सामने आया है।एक व्यक्ति अपने आप को वन विभाग का अधिकारी बताकर लोगो से पैसे लेकर गेट पर लगा ताला खोलकर वाहनों को मंदिर परिसर की ओर रवाना करता नजर आया।स्थानीय लोगों के विरोध करने पर ताला लगाकर चलता बना।आपको बताते चले कि मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन फर्राटा भरते हैं। अधिकांश वाहन के चालक सवारियों से मनमानी रकम लेकर उन्हें मंदिर कैंपस तक पहुंचते हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। नवरात्र पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्घालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि पैदल मार्ग के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। अब हर कोई पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंच सकेगा। दुकानदार भी पैदल जाएंगे। बिलकुल भी ढिलाई नहीं दी जाएगी। दोपिया वाहनों के पैदल मार्ग पर दौड़ने से दुर्घटना होने के चलते है गेट बंद किये गए है।