*प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में 108 देवी स्वरूप कन्याओं को कराया कन्या भोज*
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत भगवार मे राम नवमी को लेकर एक ओर प्राचीन दुर्गा मंदिर मे सैकडो वर्षो से लोग पूजा पाठ करते आ रहे है और पूजा-पाठ किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पंचमी के अवसर पर मां दुर्गा मंदिर के परिषर में कन्या भोज के साथ कन्या पूजा का आयोजन किया गया। पहली बार एक साथ 108 कन्याओं को एक साथ कन्या भोज कराया गया। जहां कुसमी के अलग अलग स्थानों से मां देवी स्वरूप बच्चों को भोज के लिए आमंत्रित किया गया था। कन्या भोज के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुसमी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, कुसमी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मनमोहन उपाध्याय कुसमी के बीपीएम अरविंद द्विवेदी समाजसेवी शंभू प्रसाद गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ, सरस्वती विद्यालय का स्टाफ एवं ग्रामीण जन कन्याओ को भोजन कराते देखे गए हैं।