मिश्रा बस में तोड़फोड़ एवं कंडक्टर के साथ मारपीट करने के मामले मे 10आरोपियो के नाम थाने मे हुयी शिकयत।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा बस सर्विस के कंडक्टर के साथ मारपीट बस के साथ तोड़फोड़ एवं महिलाओं के साथ अभद्रता और पैसो की लूट करने के मामले में बस स्टॉप के द्वारा कुसमी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें 10 आरोपियों के नाम शिकायत पहुंची हैं,घटना मे10 व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद अन्य व्यक्तियों के नाम भी शामिल हो सकता है। शिकायत में यह भी बात सामने आई है की कंडक्टर की टिकट कापी मे ₹7000 थे एवं ₹15000 नगद रखे हुए हैं जिसे आरोपियों ने टिकट कापी फाडदिया ऐवं पैसो की लूट कर लिया है।पूरे मामले को लेकर कुसमी पुलिस के द्वारा जांच विवेचना शुरू कर दी गई है।पूरे मामले पर बात यह निकलकर आ रही है कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे मे थे।जिसका जिक्र शिकायत कर्ता के द्वारा शिकायत पत्र मे किया गया है।