अशोकनगर जिले से भाजपा के कद्दावर नेता #यादवेंद्र_सिंह_यादव(वर्तमान जिला पंचायत सदस्य)है ,इनके पिता जी तीन बार के पूर्व #विधायक रह चुके है, माता जी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं)और धर्मपत्नी भी जिला पंचायत सदस्य है.
भोपाल इंदिरा गांधी भवन में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री #कमलनाथ जी ,पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री #दिग्विजय_सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री #अरुण_यादव जी,पूर्व मंत्री आदरणीय श्री #जयवर्धन_सिंह जी, पूर्व मंत्री आदरणीय श्री #पीसी_शर्मा जी की उपस्थिति में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की .