*गर्ल्स कॉलेज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन*
*डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा*
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया
*कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल चेयर गेम था जिसकी विजेता मेघना सोनी व मंजू शुक्ला रही। इसके अतिरिक्त बी0 ए0 व बी0 काम0 तृतीय वर्ष की छात्राओं में से रैम्प वाॅक के माध्यम से जजो ने शानिया खान को मिस ब्यूटीफुल, एकता गुप्ता को स्पार्क आॅफ द डे, शुरभि सोनी को मिस परफेक्ट तथा अनीशा को मिस ज्ञानस्थली क्वीन चुना गया। फेयरवेल पार्टी में कार्यक्रमों की बहुत ही लम्बी व मनमोहक श्रृंखला रहीं
कार्यक्र्रम का संचालन यशी तिवारी ने बहुत ही सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम के संचालन में सहयोगी के रूप में श्रृति पाण्डेय, अंशिका दूबे, शैलजा मिश्रा, लक्ष्मी तिवारी, कशिश कसौधन, अंजली शुक्ला, निधि गुप्ता, प्रीती, व सौम्या दूबे ने बखूबी साथ दिया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या द्वारा विदाई प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं के ज्ञानस्थली परिवार की तरफ से उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत एवं नियन्ता श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 कुमकुम सिंह, सुबेन्दु वर्मा, हीरालाल वर्मा, चन्द्रपाल, अतुल तिवारी, अर्जुन चैबे , तबरेज, नेहा जायसवाल, हिमांशी, सुमन सिंह, सुनीता, किरन पाण्डेय, अनु उपाध्याय, सरिता पाण्डेय, आदि ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम को बहुत ही आकर्षक दिखा*