*जनपद वासियो की सुविधा हेतु स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के उद्देश्य ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार निकले फील्ड पर*
*अचानक पहुँचे अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड व हेवेट रोड*
*निरीक्षण के दौरान लाटूश रोड पर ब्लैक टॉप व रोड रिपेयर का कार्य अपने अंतिम चरण के पाया गया*
*मौके पर युद्धस्तर पर कार्य होता पाया गया, ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सोमवार तक लाटूश रोड व हेवेट रोड के ब्लैक टॉप सहित सभी कार्य पूरे करना सुनिश्चित किये जाए।*