*नागरिक कारवाही कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल 59वीं नानपारा उत्तर प्रदेश*

*नागरिक कारवाही कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल 59वीं नानपारा उत्तर प्रदेश*

*संवाददाता रिपोर्टर अजय गुप्ता की रिपोर्ट*

59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम गृह मंत्रालय निधि के अंतर्गत बाटी गई निःशुल्क खेल सामग्री, कृषि यंत्र एवं सोलर स्ट्रीट लाईट तथा मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया ।
आज दिनांक- 14.03.2023 को नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के अंतर्गत 59 वीं वाहिनी स.सी.ब. द्वारा भारत – नेपाल सीमा पर बसे गांवों के ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क खेल सामग्री, सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को कृषि यंत्र एवं सोलर स्ट्रीट लाईट वितरण तथा मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शक्ति सिंह ठाकुर , कार्यवाहक कमांडेंट 59वी वाहिनी स.सी.ब. ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान, लोक-गीत व देशभक्ति गानों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे चलाये जा रहे सामाजिक व जन उत्थान कार्यो की प्रसंशा कर उन्हे राहनीय कार्य बताया । एस.एस.बी. का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है । सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल हर क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को हर क्षेत्र में मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है | जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे |
इसके साथ ही मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें डॉ.आकिब अजाज (GDMO) के द्वारा पुरूष 125, महिला 68 व बच्चे 43 कुल 236 ग्रामीणों एवं डा . संतोष चौहान (राजकीय पशु चिकित्सा मिहीपुरवा) के द्वारा 71 ग्रामीण के 208 जानवरों को चिकित्सीय जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण की गई एवं ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक कराया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया | इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव मटेहीकला, लौकही, करमोहना एवं चौधारी गांव के ग्रामीण लाभान्वित हुए
इस अवसर पर श्रीमति अनिता देवी ग्राम प्रधान बस्थानवा गांव , मारूफ अब्दुल खान ग्राम प्रधान लौकही, आरती कौशिक प्रधानाचार्य पुरैना, निरीक्षक(सा.) बी.के.जायसवाल, निरीक्षक (सा.) मदन लाल, निरीक्षक (सा.) ज्ञान चंद, निरीक्षक (सा.) प्रदीप घोष, अधीनस्थ अधिकारी, मीडिया गण व अन्य बल कार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment