[11/18, 20:,,,,,,,,,,, india news Nabi ahmad…… आज मैं जब निधि गुप्ता की माताजी से उनके भाई से उनकी छोटी बहन से मिला तो पता चला कि यह घटना अत्यंत ज्यादा दुस्साहसिक एक घटना है निधि गुप्ता की मां ने बताया सुफियान छत के ऊपर से आकर हमारे घर के जीने से उतरता था और जब उसे तो खा जाता था तो वह धमकियां देता था और उल्टा सीधा भी वक्ता था निधि गुप्ता की मां के अनुसार सुफियान निधि गुप्ता को छोड़ता था और धर्म परिवर्तन पर भी दबाव डालता था यह बात निधि गुप्ता की मां ने बताई छेड़छाड़ की इसी शिकायत को लेकर निधि गुप्ता की मां निधि को लेकर सुफियान के घर पर गई थी जहां उसने चौथी मंजिल उसे निधि गुप्ता क्यों नीचे फेंक दिया जिससे निधि गुप्ता की मौत हो गई 1 तरीके से ऐसा लगता है कि जैसे ही है जबरन लव जिहाद का मामला हो वरना निधि गुप्ता की मां निधि को लेकर सुफियान के घर क्यों जाती निधि गुप्ता की मां बहुत डरी हुई है उसके भाई बहन बहुत डरे हुए हैं निधि गुप्ता मोमोज बनाती थी और उसका भाई शहर में ले जाकर के बेचता था जिससे उनका परिवार चलता है आज वह बहुत डरे सहमे हुए थे सुफियान तो हो गया है मुठभेड़ में पकड़ा गया है लेकिन घरवालों को बहुत डर है इस संबंध में उनकी सुरक्षा के लिए वाह आर्थिक मदद के लिए माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता करके करने के लिए मैंने उन्हें आश्वासन दिया
[11/18, 20:08] Kk Raghuwansi: मंत्री कौशल किशोर ने निधि गुप्ता के परिवार से की भेंट