*मंत्री से विकास कार्य पर सवाल पूछने पर पत्रकार को लगी हथकड़ी, कोर्ट ने दी जमानत*
संभल। हथकड़ी और रस्सी में जकड़ा ये शख्स संभल जिले का ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा है। योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी से ‘विकास’ पर सवाल पूछने पर संजय राणा को ‘सजा मिली’ है। शुक्र है न्याय पालिका का, पत्रकार को जेल न भेजकर जमानत दे दी।
मंत्री से सवाल करने पर ही पत्रकार की हुई गिरफ्तारी, हथकड़ी लगाकर हवालात भेजा गया पत्रकार। भाजपा नेता ने सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी देने का केस दर्ज कराया। कोर्ट ने पत्रकार को दी जमानत, संभल में यूट्यूब जर्नलिस्ट हैं संजय राणा। चंदोसी के बुद्धनगर खंडवा में था मंत्री गुलाब देवी का कार्यक्रम। 👇