*बैंकिग न्यूज*
*चौक थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल मोड़ने को लेकर दो पक्षों में चली बेल्ट*
*दोनों पक्ष से दो युवक समेत महिला हुई घायल*
*चौक थाना क्षेत्र नहेरूक्रास चौराहे से आकाश गोतम नि० गौसनगर अपने पिता को डाक्टर को दिखाकर स्कूटी से आ रहा था उसी के आगे शदाब नि० मौलवीगंज मोटर साइकिल यूपी 32-जी जेड 8178 से अपनी पत्नी व डेढ़ साल के बच्चे के साथ जा रहे थे तभी दोनों की गाड़ी आपस में टक्करा गयी । उसी दौरान दोनों पक्षों में बेल्ट से निकाल कर मारपीट होने लगी*
*देखते देखते दोनों बुरी तरह घायल हो गये बीच बचाव में महिला भी घायल हो गयी*
*तभी राहगीर ने इसकी सूचना पान्डेयगंज चौकी पर दी सूचना मिलते ही पुलिस ने उपचार के लिए बलरामपुर भेजा*
*सूचना फैलते ही दर्जनों की सख्या में दोनों पक्ष बलरामपुर एमरजेन्सी में पहुंच गये। वही एक पक्ष के लोगों ने घायल को मारने का प्रयास किया*
*भारी सख्या में तैनात पुलिस बल ने रोकने पर मौका पाकर भाग खड़े हुए*