बड़ी खबर करंट लगने से टाइगर बाघिन t32 की हुई मौत,जांच में जुटी वन विभाग की टीम।
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
Sidhi: एक वक्त की बड़ी खबर सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के टमसार बफर रेन्ज अंतर्गत राजस्व ग्राम केरहिया मे करंट लगने से बाघिन t32 की मौत हो गई ,वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे फील्ड डायरेक्टर सहित कई परिक्षेत्र के रेंजर सहित पूरा वन अमला घटनास्थल पर पहुंच गया है।
बताया जा रहा है आरोपियों के द्वारा जंगली जीव को करंट से मारकर खाने के उद्देश्य करंट फैलाया गया था। जिसमें वाघिन t32फस गई है। और उसकी मौत हो गई है।
वन कर्मयो ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिए हैं पूछताछ की जा रही है। आगे की अपडेट पाने के लिए बने रहे हमारे साथ…