अज्ञात कारणों से लगी आग घर गिरस्ती हुए जलकर खाक वही आग के चपेट में बुरी तरह जली 3 भैंसे लाखों का हुआ नुकसान
रिपोर्ट संदीप तिवारी धानेपुर गोंडा
गोंडा जिले के विकासखंड मुजे हना क्षेत्र अंतर्गत खाजा जोत में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से एक गरीब परिवार का घर गिरस्ती बुरी तरह जलकर खाक सहित तीन भैंसे बुरी तरह जल गई गृह स्वामिनी लीलावती के आंख से उस समय आंसू छलक उठे जब वह अपनी पूरी दास्तान समाचार पत्रों के माध्यम से बताना शुरू किया गरीब महिला लीलावती का कहना है कि वह बेहद गरीब है लड़की की शादी करने के लिए ₹40000 सहित उसके समस्त आवश्यक सामानों को भीषण आग ने अपने आगोश में ले लिया और तो और उसमें एक बंधी हुई तीन भैंसे बुरी तरह जल गई जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है बताते चलें मीडिया के पड़ताल में पीड़ित परिवार का वह स्थिति हो चुकी है जिसे देखकर दांतो तले उंगली दबा लेंगे पीड़ित परिवार ने समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार से मुआवजे की मांग की है वही जब इस संबंध में हल्का लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि घटनास्थल पर गए थे रिपोर्ट भेजी जा चुकी है पीड़ित परिवार को हर स्तर से मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा