ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

 

संत तुलसीदास के कर्म स्थली धौराहरा राम बट्टी मैं राम नाम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

तहसील रिपोर्ट

यज्ञराज मौर्य

धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत संत तुलसीदास की कर्म स्थली धौरहरा राम बट्टीकस्बे में आयोजित नौ दिवसीय राम महायज्ञ के लिए शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने गर्मजोशी के साथ भाग यात्रा काली मां श्री राम कथा संत तुलसीदास के पूजन के उपरांत यज्ञ स्थल में स्थित साथ तीर्थों का जल से संचित करके कुएं जल भरकर 21 00 महिलाओं और बच्चों के द्वारा कलश यात्रा प्रारंभ हुई कलश यात्रा धौराहरा कस्बे होते हुए सदर बाजार नागेश्वर मंदिर होते हुए बस अड्डा कोतवाली गेट के सामने से निकलते हुए हलवाई मंदिर चौराहा पर कलश यात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह वंदन द्वारा तथा जलपान की व्यवस्था की गई साथ ही कस्बे की महिलाओं ने अपनी-अपनी छतों पर बालकनी से पुष्प वर्षा करते हुए कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमें कस्बे के लोग ने बढ़-चढ़कर जगह जगह पर रोक कर पूजा अर्चना करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया गया कलश यात्रा में मुख्य रूप से देवी देवताओं के सजीव चित्रण देख लोग मोहित हो रहे थे कलश यात्रा में राम वाटिका धाम उत्थान समिति के पदाधिकारी वह सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली धौराहरा का भारी पुलिस बल वह अन्य लोग भ्रमण शील रहे रहे

Related posts

Leave a Comment