ब्रेकिंग न्यूज़
एक थाना अध्यक्ष ऐसा जिधर भी जाए उधर ही थरथर कांपते अपराधी
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष ईशानगर खाकी जिसके कंधों पर इस थाना अध्यक्ष को जहां भी तैनाती मिलती है वहां पर जुर्म की दुनिया में मची रहती है हलचल गजब कार्यशैली कानून की पूरी जिम्मेदारी है और रात दिन जागकर अपनी डिप्टी का निर्वहन करते हुए ताकि हम सभी चैन से रह सके और रातों को आराम से नींद सो सके