ब्रेकिंग लखनऊ
*नवाब अशरफुद्दूदौल ज़नाना पार्क में लगी आग*
ज़नाना पार्क मे ज़मीन पर पड़े सूखे पत्तों से होते हुए पेड़ मे लगी आग!
कुछ दिन पहले भी पेड़ में लग चुकी है आग जिसको नवाब हसन बहादर द्वारा बुझाया गया था।
नवाब अशरफुद्दूदौल ज़नाना पार्क में गंजेड़ीओ और नशेड़ीओ का लगा रहता है जमावड़ा।
जिसके चलते पूर्व में भी लग चुकी है आग।
जिसकी शिकायत कई बार नवाब असद बहादुर द्वारा संबंधित थाना और चौकी पर की जा चुकी है।
शिकायत करने के बाद भी गंजेड़ीओ और नशेड़ीओ पर नहीं होती है कोई कारवाही।
जिसके चलते आज फिर लगी पेड़ में आग।
वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पेड़ में लगी आग को बुझाया।
थाना अमीनाबाद के नियामतउल्ला रोड का मामला।