आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस चौकी भंभुआ में बैठक संपन्न
कर्नलगंज/भंभुआ, गोण्डा । आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के अंतर्गत भंभुआ चौकी प्रभारी द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में बैठक की गई। जिसमें चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकर आपस में तालमेल रखकर आगामी त्यौहार को मनाने की हिदायत दी। वहीं चौकी प्रभारी भंभुआ मनोज कुमार सिंह को चौकी इंचार्ज भंभुआ बनाए जाने पर लोगों ने बधाइयां दीं। इस मौके पर विपिन कुमार सिंह प्रधान रामगढ़, उपेंद्र सिंह प्रधान गुरवलिया, आशीष कुमार सिंह प्रधान मसौलिया एवं शिवम सिंह गुरवलिया, राम मनोहर यादव प्रधान प्रतिनिधि मौहर आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।