डीएम की अध्यक्षता में लोहिया धर्मशाला से एलबीएस तक निकली तिरंगा यात्रा रैली
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोण्डा जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने लोहिया धर्मशाला से एलबीएस पीजी कालेज तक तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया। वहीं रैली के दौरान डीएम ने सभी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में जानकारी दी तथा राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा समापन एलबीएस कालेज में किया गया।
इस अवसर पर एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र कुमार पांडेय, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष वर्षा सिंह सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
डीएम ने 75 स्कूटी को तिरंगा झंडा के साथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने आज कलेक्ट्रेट गेट से 75 स्कूटी को तिरंगा झंडा के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किये तथा वहां पर उपस्थित सभी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एआरटीओ प्रदूषण, संजय सिंह शिक्षा विभाग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।