*क्षेत्रीय विधायक व सीओ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा*

*क्षेत्रीय विधायक व सीओ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा,देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है।देशवासी आजादी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।इसी की एक झलक शनिवार, जिले के इटियाथोक कस्बे में देखने को मिली,जहां क्षेत्रीय विधायक व सीओ के संग स्कूली छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथ में लेकर बड़ी शान से उसे फहराते हुए नजर आए।आज़ादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान ‘हर घर तिरंगा महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है।जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में कस्बा व बाजार इटियाथोक में भी ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई, जिसमें मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी, सीओ विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे समेत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। इन बच्चों में आजादी के जश्न को लेकर दूसरे सामान्य नागरिकों से कम उत्साह नहीं है।बता दें, सभी सरकारी और गैर-सरकारी इमारतों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराए जाने की योजना है। इसी अभियान के तहत इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत गांव, कस्बा, ब्लॉक मुख्यालय, थाना परिसर, स्कूल तिरंगा में डूबा नजर आया। यहां की इमारतें तिरंगा के रंग में डूब कर अपनी अलग ही छटा बिखेर रही है।अमृत महोत्सव को लेकर समाज का हर वर्ग भाग ले रहा है।वहीं आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक है।अमृत महोत्सव का जश्न मनाने में पुलिस के जवान भी पीछे नहीं रहना चाहते। स्थानीय पुलिस बल के जवानों ने भी हाथ में तिरंगा लिए शांति का संदेश दिया।विधायक श्री द्विवेदी ने कहा, कि तिरंगा हमारी शान है और यह सभी भारतीय को एकजुट करने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने सभी क्षेत्रवासियों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील किया। ग्राम प्रधान ज्योति चंद्र तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राजेश दूबे, पवन दुबे,स्कूल के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे, विनोद कुमार तिवारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment