*हेडलाइन,,,जनपद बहराइच के थाना मटेरा से बड़ी खबर।* 

*हेडलाइन,,,जनपद बहराइच के थाना मटेरा से बड़ी खबर।*

 

*विवरण,,,*, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री डॉक्टर जंग बहादुर यादव द्वारा दिए गए निर्देशन में थाना प्रभारी मटेरा रामदवन मौर्या के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या *176 बटा 22 धारा 498a 323 306* आईपीसी के अभियुक्त रामसनेही पुत्र ढिल्लर निवासी अहिरन पुरवा दाखिला भैंखारा थाना मटेरा जनपद बहराइच को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

 

*अभियुक्त का नाम रामसनेही पुत्र डीलर निवासी अहिरन पुरवा दाखिला भैंखारा थाना मटेरा बहराइच*

 

*गिरफ्तारी टीम*

*उपनिरीक्षक आशुतोष राय थाना मटेरा*

*कांस्टेबल शक्तिमान सिंह थाना मटेरा*

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment