इकौना — होली त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस प्रशासन के सहयोग से शांति पूर्ण संपन्न हो गया । होली का जुलूस रामलीला पार्क से बुधवार को डीजे व गाजे-बाजे के साथ इकौना नगर के मुख्य मार्गो पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए हर्षोल्लास के साथ नगर वासियों ने होली समिति संयोजक कन्हैया कसौंधन के नेतृत्व में मुख्य मार्गो पर होली जुलूस निकालकर संपन्न हुआ । इसके पूर्व मंगलवार की संध्या पर बेचूबाबा चौराहा पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित कर वीधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया एवं विधायक रामफेरन पांडे ने होली के गीत गाकर नागरिकों को हर्षोल्लास के साथ होली की शुभकामनाएं दी । बुधवार को होली के समापन कार्यक्रम के बाद पुरानी रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यवर्धन गोयल ने किया । समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पंडित राम फेरन पांडे रहे । मुख्य अतिथि विधायक पंडित राम फेरन पांडे ने होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए नगर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे व पुरानी रंजिशो को भूलकर त्यौहार को मिलजुल कर मनाने के लिए प्रेरित किया । यह त्यौहार वर्ष में एक बार आता है जिसे हम लोगों को आपसी भाईचारे की तरह मिलजुलकर मनाना चाहिए । कार्यक्रम को हरिओम सोनी, अनिल नय्यर, ओम प्रकाश गुप्ता, कन्हैया कसौधन ने संबोधित किया । संचालन दिवाकर पांडे ने किया । इस अवसर पर अजीत त्रिपाठी, ओम प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, आशुतोष पांडे, विनय कुमार पांडे, जितेंद्र कंठ्रा, अर्जुन प्रसाद गुप्ता,संजयगुप्ता, संजय सोनी जयप्रकाश सोनी,रामशंकर गुप्ता,राजीवकुमार, राकेश जयसवाल ,बृजेंद्र श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग होली मिलन कार्यक्रम में शामिल रहे ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...