गजाधरपुर के कोटेदार ने होली के पर्व पर राशन कार्ड धारकों को किया चीनी व खादान वितरण
वहीं सरकार के इस योजना का लाभ पाकर कार्डधारकों के खिले चेहरे दिया धन्यवाद
रिपोर्ट दिलीप सिंह
गोंडा जिले के विकास खंड इटियाथोक क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत गजाधरपुर में होली के पर्व अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कंल्याण अन्न योजना के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया बंता दे यहां की उचित दर विक्रेता मंजू देवी है जिन्होंने मीडिया को यह अवगत कराया है कि होली के पर्व अवसर पर हर अन्त्योदय कार्ड धारकों को 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं सहित 3 किलो चीनी वितरण किया तो वहीं पात्रगृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पर 3 किलो चावल व 2 किलो गेहूं दिया गया है