अपमिश्रित अवैध शराब के साथ एक गिरफतार युरिया नौशादर समेत शराब बनाने के तमाम उपकरण बरामद

अपमिश्रित अवैध शराब के साथ एक गिरफतार युरिया नौशादर समेत शराब बनाने के तमाम उपकरण बरामद

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन /अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 7,3,2023 को थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त गंगाराम सोनकर को बहद ग्राम भोपालपुर चौबे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 ली० अपमिश्रित अवैध शराब मय 328 ग्राम यूरिया व 176 ग्राम नौशादर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक में आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01- गंगाराम सोनकर पुत्र फूलचन्द निवासी भोपालपुर चौबे थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-104/2023 धारा 60,60(2) आबकारी अधि० व 272 भा०द०वि० थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 18 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब
02. 228 ग्राम यूरिया
03. 176 ग्राम नौशादर बरामद।
04. शराब बनाने के उपकरण।
गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 चन्द्रशेखर प्रकाश सिंह मय टीम थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

Related posts

Leave a Comment