बहराइच – तेंदुए ने किया बच्ची पर हमला, बाबा ने कड़ी मशक्कत कर छुड़ाया
एंकर – जनपद बहराइच के खैरीघाट इलाके में बाबा के साथ खेत गयी बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया/
तेंदुए के हमले से बुरी तरह जख्मी हुई बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है/
खैरीघाट के अर्नवा गाँव निवासी राममूरत ने बताया कि वो सुबह लाही की फसल काटने खेत गया था उसकी पोती भी साथ गयी थी लाही काटते समय गन्ने के खेत से तेंदुआ निकला और बच्ची को जबड़े में पकड़कर ले जाने लगा,इसी बीच बच्ची के चिल्लाहट की आवाज सुनकर बाबा ने कड़ी मसक्कत कर बच्ची को तेंदुए के जबड़े से छुड़ा लिया/
फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है तेंदुए के हमले से परिजन दहशत में है
बाइट – राम मूरत ( बच्ची के बाबा)