*निर्माण पब्लिक स्कूल अलीगंज में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव*
सुल्तानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र के निर्माण पब्लिक स्कूल अलीगंज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस पर विद्यालय के छात्रों की ओर से मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों की तरफ से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृुंखला में देशभक्ति गीत,एकांकी,नाटक,होली गीत,पंजाबी गीत तथा विभिन्न प्रकार के गीतों पर नृत्य कर छात्रों ने लोगों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने अभिभावकों से कहा कि वह बच्चों के सपनों को पूरा करने में उनको सहयोग दें तभी बच्चे सफलता की सीढ़ी चढ़ पाएंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन छात्रों के लिए काफी अहम होता है। यहीं से एक छात्र का जीवन शुरू होता है। इसलिए छात्रों को स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इस मौके पर छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।समारोह में डॉ गार्गी तिवारी,जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह,प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्र मोंटी,आयशा पब्लिक स्कूल प्रबंधक मोहम्मद इमरान खान,अजय दुबे,आशीष दुबे,अनुज दुबे,लईक अहमद,एहतिशाम,रमेश मिश्र, बृजेश मिश्र, संजय दुबे,सुरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार दूबे निर्माण एवं प्रिंसिपल फैजान अंसारी ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।