*ब्रेकिंग न्यूज़ सीतापुर*
*जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कला के अंतर गत अमझरला चौराहा के पुलिया से बड़ी खबर।*
जनपद सीतापुर के अमझला चौराहा से एक ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लादे हुए जा रहा था अचानक पीछे से अज्ञात वाहन ने आकर जोरदार टक्कर मार कर हुआ फरार सूत्रों ने बताया कि पीछे से अज्ञात वाहन जो डंपर था ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*