एन.सी.एस.टी.सी.,डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमना पार्क बलरामपुर में विज्ञान जागरूकता मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी , पर्यावरण विद डॉ मृदुल शुक्ला (पर्यावरणविद) , प्रोफेसर डॉ शास्त्री प्रकाश शुक्ला (इथोपिया विश्व विद्यालय साउथ अफ्रीका ) विशिष्ट अतिथि डॉ सतीश सिंह (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रबंधक) , श्री राम तीरथ यादव (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य) ,श्री गुड्डन पांडे (सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य) , श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव (अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय सलाहकार) , श्री दिनेश पाठक एडवोकेट (अखिल भारतीय विज्ञान दल बलरामपुर के कानून सलाहकार) , श्री अतुल द्विवेदी (अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय युवा शाखा अध्यक्ष) , दिलीप मिश्रा (अखिल भारतीय विज्ञान दल श्रावस्ती के प्रमुख प्रचारक ), आशुतोष पाठक (युवा वैज्ञानिक) सुभाष कसौधन ( बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब अध्यक्ष) प्रियंका पाठक अखिल भारतीय विज्ञान दल बालिका टीम लीडर बलरामपुर) ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया और एवं अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीलावती देवी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं माता – पिता की आरती भी किया गया/
अवनीश पाठक,अंकिता पाठक, अन्नपूर्णा सिंह, आंचल चौधरी, अदिति मोदनवाल, सिद्धार्थ वर्मा, सर्वेश यादव, रोशन चौधरी, दीपक जायसवाल, सौम्या सिंह, विराट सिंह, अतुल ओझा, राहुल, जागृति शुक्ला ,दिव्यांशी सिंह, प्रगति सिंह , निरुपमा पाठक ,रिया वर्मा, शिवानी वर्मा ,रिया मोदनवाल ,श्रद्धा सैनी, आकाश शर्मा,अंशु पाठक, काजल पाठक ,अंश पाठक आदि बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग, वाटर पोलूशन ,डे और नाईट, एयर पोलूशन ,सोलर सिस्टम, गोबर गैस प्लांट ऊर्जा संसाधन विभिन्न प्रोजेक्ट देखा गया साथी आए हुए अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन सभी बाल विज्ञानियों को दिया गया सभी श्री प्रमोद मिश्रा, श्री मदन मोहन मिश्रा, साधना श्रीवास्तव मैम, रीना त्रिपाठी मैम, श्री संतोष शुक्ला ,श्री अजय मोर्या ,श्री कमलेश, मूलचंद जी, राजकुमार, लालबहादुर सिंह, सौम्या मैम, प्रतिमा मैम ,पूर्णिमा मैम ,क्रांती मैम ,मोहिनी मैम ,एम.बी .पांडेय, गुड्डन पांडे, दिलीप ओझा ,अंशु पाठक, प्रियंका पाठक ,अंकिता पाठक, अवनीश पाठक, सुभाष कसौधन, दिलीप मिश्रा, श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव अतिथियों अंग वस्त्र बाल विज्ञानियों को और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वैज्ञानिक डॉ शास्त्री प्रसाद शुक्ला जी के द्वारा बच्चों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया । डॉ मृदुल शुक्ला द्वारा पर्यावरण तथा पेड़ पौधों के विषय में वैज्ञानिक व्याख्यान दिया गया ।और भविष्य में विविध आयोजन के माध्यम से समाज में वैज्ञानिक सोच औऱ वैज्ञानिक जागरूकता हेतु आयोजन कराए जाने की जानकारी दिया। युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने कहा कि मेरा सपना है पूरे भारत के बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पैदा करना एवं उनके अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करना ही मेरा लक्ष्य है क्योंकि यही बच्चे आने वाले भविष्य में वैज्ञानिक बन सकते हैं ।प्रबंधक डॉ सतीश सिंह जी ने कहा ऐसे प्रोग्रामों से बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। प्राचार्य डॉ दिव्य दर्शन तिवारी ने आशुतोष की सराहना करते हुए बताया छोटे-छोटे प्रोजेक्ट के माध्यम से एक नया आविष्कार कर सकते हैं । सलाहकार श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कहा बच्चों ने बहुत ही अच्छे प्रोजेक्ट बनाए मुझे लगता है आने वाले कल में यही बच्चे बाल वैज्ञानिक के माध्यम से युवा वैज्ञानिक बन सकते हैं। और बलरामपुर जिले का नाम रोशन करते हुए देश भी नाम रोशन कर सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप ओझा ने कहा कि विज्ञान जागरूकता मेला से हर घर एक वैज्ञानिक के मुहिम का सपना जल्द साकार होने मे मदद मिलेगी।और आशुतोष पाठक के साथ साथ बलरामपुर जिले मे अन्य विद्यार्थि हमारे भारत के महान वैज्ञानिक के रूप में उभर कर हमारे भारत देश और हमारे बलरामपुर का नाम रोशन करें। शिक्षक प्रतिमा सैनी ने कहा कि आज विज्ञान जागरूकता मेला से वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने मे मदद मिलेगी। प्रोफेसर शास्त्री प्रसाद शुक्ला ने छात्रों ने भी विभिन प्रकार के मॉडल का अवलोकन किया। अ| शिक्षिका मोहिनी मिश्रा ने कहा कि विज्ञान जागरूकता मेला को लेकर अत्यंत संतुष्ट हूँ। और बहुत ही खुश हूँ ऐसे ही हम लोगों को आप आगे जाने के लिए अच्छे मार्गदर्शन और पहचान बनाये रखें। सौम्या तथा रूचि मिश्रा ने कहा कि विज्ञान जागरूकता मेला प्रोजेक्ट के माध्यम से बलरामपुर जिले के विद्यार्थियों किसानो युवाओ को आर्थिक सामाजिक सुधार में मदद मिलेगी। मोहिनी मिश्रा तथा आगंतुक साइंस प्रोग्राम की सराहना किया गया और कहा कि विज्ञान जागरूक मेला से मैं अत्यंत संतुष्ट हूँ। और बहुत ही खुश ।मेला में सरकारों गैरसरकारी संस्थाओं के स्टॉल लगे हुए थे। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। योग शिक्षिका तथा अप्सरा एरोबिक्र सेंटर की संचालिका नूतन त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रशिक्षित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा राम तीर्थ जी द्वारा धन्यवाद दिया गया।