जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
बुजुर्ग दम्पति पर चाकुओं से हमला
पत्नी की मौत पति गम्भीर घायल
दामाद पर ही हो रहा हमला करने का संदेह
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
जनपद लखीमपुर खीरी
थाना नींमगांव अंतर्गत ग्राम बरुई मे बीती रात घर से कुछ दूर सहन मे सो रहे बुजुर्ग दम्पति शांति देवी 55 पत्नी राम दुलारे 60 वर्ष पुत्र फकीरे भुर्जी पर दो अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया
इस हमले मे बुजुर्ग महिला की तो मौके पर ही मौत हो गयी वहीं पति भी बुरी तरह घायल होने के बाबजूद जैसे तैसे मौके से जान बचाकर भाग निकला और घर मे जाकर सबको बताया तब घायल के परिवार के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां उनकी मां की मौत हो चुकी थी मौके पर मिली चप्पलें और गमछे से हमलावर की पहचान मृतक के दामाद के रुप मे की जा रही है
परिवार जनो के अनुसार मृतक की बेटी नन्ही देवी पत्नी मुकेश पुत्र राधे निवासी मोहम्मद पुर थाना मोहम्मदी के साथ सात वर्ष पूर्व हुयी थी मुकेश आरम्भ से ही शराब के नशै मे मुन्नी के साथ मारपीट करता रहता था जिस पर मुन्नी मायके आजाती थी फिर पति मुकेश माफी मांग कर ले जाता था
अबकी बार पत्नी ने जाने से मना कर दिया जिसके चलते यह घटना घटी
इस संवन्ध मे मृतक की पुत्री नन्ही देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश के विरुद्ध धारा 302,307 के अंतर्गत मुकदमा कायम कर लिया है एवं हमलावरो की तलाश मे जुट गयी है
वाइट-मृतक का पुत्र रामबाबू