खूब रंग बरसे खाटू नगरिया में रंग बरसे…
गोंडा
ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में आज फागुन उत्सव पर विशाल सप्तरंगी निशान शोभायात्रा प्रातः 9 बजे से श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से बाबा की पावन फागुन सुदी एकादशी पर निशान शोभायात्रा निकाली गई जो रानी बाजार ,अग्रसेन चौराहा ,साहबगंज होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पूज्य झूलेलाल चौराहे पर पहुंचकर वहीं से वापस होकर श्री श्याम मंदिर पहुंचकर भक्त बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित किया। निशान शोभायात्रा में
मुख्य आकर्षण-बग्गी पर सवार राधा कृष्ण की झांकी, दिव्य ज्योति रहीं । जगह जगह भक्तों ने बाबा की आरती उतारी और आर्शीवाद लिया। एवं श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार की तरफ से जलपान और फल का प्रसाद वितरण हुआ ” खूब रंग बरसे खाटू नगरिया में रंग बरसे…।”इस बार के फागुन मेले में बस एक निशान हमारा हो…,” छोटे छोटे हाथों से निशान चढ़ावा गा, मम्मी सीम दे निशान मैं तो खाटू जाऊंगा … भजनों के साथ बाबा के भक्त हाथों में निशान ध्वजा लिए कतार में लगे रहे छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं और पुरुष भक्त श्याम नाम की मस्ती में सराबोर दिखे ।भक्त रंग-अबीर-गुलाल की होली 501 निशानों के साथ कतारबद्ध भक्तों की टोली हाथों में निशान लिए डी.जे.के धुन पर” फागुन का मेला आ गया मेरे श्याम का मेला आ गया… फागुन के भजनों का संग झूमते रहे और रंग अबीर की खूब होली खेली। निशान शोभायात्रा में नवाबगंज, फैजाबाद, बढ़नी, पयागपुर रिसिया , मनकापुर,बभनान, इटियाथोक, बलरामपुर, करनैलगंज आदि कई जगहों से श्याम प्रेमी पूरे जोश के साथ फाल्गुन उत्सव में सम्मिलित हुए। इस दौरान विमलेश सिंघल, गोविंद जालुका, अनिल मित्तल, सुरेश भावसिंहका, आशीष भावसिंहका, विशाल बंसल, पुनीत बंसल, अंकित लवी,अजय अग्रवाल, ,अजय कसौधन,गौरव रस्तोगी,शानू कसौधन,सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, ज्योति मित्तल, पूजा केडिया,प्रिया भावसिंहका,सोनी सिंह, रेनू नेवटिया, नीता गर्ग ,सुधा जालुका सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।