घर से निकला पंद्रह वर्षीय बालक लापता परिजनों में मचा हड़कंप, गुमशुदगी दर्ज।
रंजीत तिवारी
परसपुर,गोंडा। शनिवार को घर से किसी काम से निकले पंद्रह वर्षीय बालक के वापस ना लौटने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। गायब बालक की मां की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास गाँव से जुड़ी है, यहाँ की निवासिनी अनीता पत्नी मनोज तिवारी ने बताया कि उसका पुत्र आदर्श तिवारी उम्र करीब 15 वर्ष शनिवार को घर से निकला था। देर शाम तक वापस न आने पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता न चलने पर उसके गायब होने के संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके पता लगाया जा रहा है।