गोण्डा।आशा कर्मचारी

गोण्डा।आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश सीटू जिला इकाई गोंडा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गोंडा पर प्रदर्शन कर 7 सूत्रीय मांग पत्र एडिशनल सीएमओ को सौंपा मांग पत्र में प्रमुख रूप से आशा आशा संगिनी के बकाया भुगतान को तत्काल दिए जाने कार्य के उपरांत भुगतान सभी बिंदु पर किए जाने मातृ वंदना जननी सुरक्षा का भुगतान लाभार्थियों को किए जाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूता भोजन में घोटाले की जांच कराए जाने महिला अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड एक्सरे खून जांच की व्यवस्था कराए जाने बभनजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बीसीपीएम एवं आशा के आपसी विवाद को देखते हुए आशा द्वारा बीसीपीएम पर लगाए गए अभद्रता के आरोपों की पुष्टि पर बीसीपीएम को तत्काल स्थानांतरण की मांग यूनियन द्वारा उठाई गई इस अवसर पर यूनियन की मंडल अध्यक्ष मंजू तिवारी संरक्षक दिलीप शुक्ला अलका श्रीवास्तव खैरुन्निसा हेमलता दुबे सरिता मिश्रा रेनू लल्ली देवी ज्योति वर्मा सालनी संगीता देवी सहित सैकड़ों आशा कर्मचारी उपस्थित रहे मांगे न माने जाने पर आशा कर्मचारी यूनियन ने 16 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला पकवारा के अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा को विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र देने का निर्णय लिया है

Related posts

Leave a Comment