*महिला कल्याण विभाग व मिशन शक्ति/

*महिला कल्याण विभाग व मिशन शक्ति/ एएचटीयू की टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम इमलीपुर थाना करमा में जनचौपाल आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजानाओ, टोल फ्री नम्बरों, महिला उत्पीड़न बाल विवाह एंव बाल श्रम आदि विषयों पर अभियान चलाकर किया गया जागरुक-*
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
*”सशक्त महिला की यही पहचान, मुश्किल से न होती परेशान”*

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार व पुलिस उपाधीक्षक डॉ0 चारु द्विवेदी के मार्गदर्शन के क्रम में आज दिनांक 27.02.2023 को महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम टोल फ्री नम्बर, महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध के दृष्टिगत थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत इमलीपुर गावं में जन चौपाल का आयोजन किया गया । आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में जिला समन्वयक साधना मिश्रा ने महिलाओं को व बच्चियों को बाल विवाह, बाल श्रम के विषय में महिलाओं से बातचीत की महिलाओं के खिलाफ और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाये जैसे- मेरी सुरक्षा, मेरा सम्मान महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विशिष्ट योजना के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, आदि समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम में महिला उप निरीक्षक सरोजमा सिंह द्वारा एंटी रोमियो, अत्याचार, महिला उत्पीड़न, महिला एवं बाल सुरक्षा के बारे में विधिक जानकारी दी गयी तथा साथ ही साथ प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ राजेश सिंह द्वारा हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1076, 108 आदि के बारे में बताया और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित आम जनमानस से अपील की गयी कि किसी भी विपरीत परिस्थितियों में हेल्प लाइन नम्बर उपयोग कर सहायता प्राप्त करे तथा जिससे अपराधियों पर पर त्वरित कार्रवाई की जा सके । उक्त कार्यक्रम में मानव तस्करी विरोधी इकाई से मुख्य आरक्षी धनज्जय यादव, महिला सहायता प्रकोष्ठ से मंजीत कुमार पटेल आदि सम्मानित महिलाएं उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment