रामराज चौकी पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

रामराज चौकी पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

बहसूमा। रामराज चौकी पर शनिवार सुबह उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान चालकों को नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी गई। बता दें कि शनिवार सुबह रामराज चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस टीम ने आने-जाने वाले वाहनों को को रुकवाकर उनके कागजात की जांच की संदिग्ध दिखने पर लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की गई पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि अपराध पर लगाम कसने के लिए उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में रामराज चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें आने जाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहनों की डिग्गी एवं सामानों की तलाशी ली गई है। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि एसएसपी के आदेश पर थाना क्षेत्र की रामराज चौकी पर चेकिंग अभियान चला गया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वाहन के साथ घर से बाहर निकलने पर हेलमेट और कागजात व डीएल साथ लेकर चलने का आह्वान किया। वही पुलिस के चेकिंग अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।वही पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है।इस दौरान उपनिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल कौशलेंद्र व कांस्टेबल विपिन यादव मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment